JanjgirChampa : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की उपाध्यक्ष बनी रजनी साहू, भाजपा महिला मोर्चा की हैं जिलाध्यक्ष…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा निवासी रजनी साहू को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं. अभी वे भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं और उनके परिवार का आरएसएस से जुड़ाव है. वे भाजपा संगठन में कई पदों पर रह चुकी हैं और साहू समाज में भी जिला उपाध्यक्ष हैं.



जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की उपाध्यक्ष बनने के बाद रजनी साहू ने कहा कि छग में भाजपा की सरकार, किसानों के हित में काम कर रही है और किसान हित में काम करने उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इसलिए किसानों के उत्थान की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने, संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है और कहा है कि जो भरोसा जताया गया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेगी. उनका कहना है कि किसानों से जुड़कर, उनकी समस्या को समझकर किसान हित में सतत कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

error: Content is protected !!