JanjgirChampa News : डाइट के व्याख्याता सहायक प्राध्यापक पद पर हुए पदोन्नत, स्टॉफ सदस्यों ने पदोन्नत सहायक प्राध्यापकों दिया बधाई

जांजगीर-चांपा. जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट में व्याख्याता के रूप में कार्यरत तीन व्याख्याताओं की पदोन्नति डाइट जांजगीर में ही सहायक प्राध्यापक के पद पर हो गई है. पदोन्नत होकर तीनों ने डाइट जांजगीर में ही सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है.



उल्लेखनीय है कि डाइट जांजगीर में सहायक प्राध्यापक के चार पद रिक्त थे. डाइट जांजगीर में कार्यरत सुशील कुमार राठौर, गोपेश कुमार साहू एवं केएम जायसवाल प्राचार्य के रूप में पदोन्नत होकर इसी संस्थान में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य करेंगे. शासन के आदेश अनुसार, कोई भी व्याख्याता या प्रधान पाठक जिस संस्थान में कार्य कर रहे हैं. अगर वहां प्राचार्य का पद रिक्त है तो उन्हें उसी विद्यालय या संस्थान में ही पदोन्नत किया जाएगा. इसी आदेश के तहत डाइट में कार्यरत व्याख्याताओं की पदोन्नति इसी संस्थान में की गई है. सुशील कुमार राठौर सन् 2013 से, गोपेश कुमार साहू सन् 2007 से और के एम जायसवाल सन् 2015 से डाइट में व्याख्याता के रूप में कार्य कर रहे हैं. सुशील कुमार राठौर और गोपेश कुमार साहू दोनों पदोन्नत सहायक प्राध्यापक डाइट में विभिन्न प्रभागों को लम्बे समय से सम्हाल रहे हैं और अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी ढंग से कर रहे है. सुशील कुमार राठौर राज्य स्रोत समूह के सदस्य के साथ साथ विभिन्न कक्षाओं के गणित विषय के पाठ्यपुस्तक लेखन समूह के सदस्य भी हैं. इसके अलावा डाइट में जिले के प्रशिक्षण प्रभारी भी हैं. गोपेश कुमार साहू भी स्कूल लीडरशिप कार्यक्रम में राज्य श्रोत समूह के सदस्य हैं इसके अलावा जिले के पीएमश्री स्कूल के प्रभारी भी हैं. इनके द्वारा डाइट में एक कला सामग्री से संबंधित कक्ष भी विकसित की गई है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

डाइट के प्राचार्य बी पी साहू, उपप्राचार्य एल के पाण्डेय, व्याख्याता एन एल प्रधान, संजय शर्मा, एस पी साहू, रमा गोस्वामी, प्रतिमा साहू, बी जायसवाल, कल्याणी बोस, उमा शंकर राठौर, आभा सिंह,मिली सिंह, लता पकवासा, दिनेश पांडेय, शिवचरण राठौर, स्वप्निल देवांगन एवं अन्य सभी कार्यालयीन स्टाफ सदस्यों ने पदोन्नत सहायक प्राध्यापकों बधाई दिया तथा उन्हें डाइट में अपना समुचित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

error: Content is protected !!