Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ है. तौल मशीन एवं बांट की पूजा-अर्चना कर खरीदी की शुरुआत की गई. इसके बाद केंद्र में धान बेचने पहुंचे प्रथम किसान को तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया.



इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा की सरकार गरीब, किसान तथा मजदूर वर्गों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. किसान देश की रीढ़ है और उनकी प्रगति के लिए भाजपा सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. राज्य सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!