



सक्ती. डभरा क्षेत्र के किरारी गांव के आलोक पटेल को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वे भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और रायगढ़ जिले के भाजयुमो के सह प्रभारी थे. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के वे समर्थक हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद आलोक पटेल ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार, जिन्होंने जिलाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा को मजबूत बनाने के लिए काम किया जाएगा और युवाओं को साथ लेकर टीम वर्क साथ जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश की जाएगी.






