JanjgirChampa News : विकसित भारत जी राम जी योजना एक क्रांतिकारी योजना, आने वाले 5 साल में गांवों की बदल जाएगी रूपरेखा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही बात…

जांजगीर-चांपा. ’’विकसित भारत जी राम जी योजना एक क्रांतिकारी योजना है, जिससे आने वाले 5 साल में गांवों की रूपरेखा बदल जाएगी’’. उक्त बातें भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता (किसान मोर्चा) इंजी. रवि पाण्डेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा. उन्होंने बताया पूर्व में मनरेगा मे 100 दिवस कार्य एवं 15 दिवस मे मजदूरी भुगतान की गारंटी थी, परंतु भुगतान साल-साल भर नहीं हो पाने की वजह से दलाल सक्रिय हो जाते थे. बहुतायत जगहों पर मशीनों के माध्यम से कार्य की खाना पूर्ति कर ली जाती थी, परंतु विकसित भारत जी राम जी योजना मे 125 दिवस का रोजगार की गारंटी के साथ मात्र 7 दिवस के भीतर अनिवार्य मजदूरी भुगतान का प्रावधान है. इसमें वर्षा ऋतु मे दो माह कार्य बंद रखने के प्रावधान के कारण खेती किसानी के समय कृषकों को मजदूरों की कमी से नहीं जुझना पड़ेगा. इसमे अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर अजीविका से जोड़ते हुए कौशल विकास मे वृद्धि का प्रावधान किया गया है. मुख्य बात इसमे भी है कि केन्द्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60-40प्रतिशत की होने की वजह से राज्य की भी जवाबदेही तय होगी और उससे कार्य का क्रियान्वयन के साथ निगरानी भी ठीक से होगी. उन्होने कांग्रेस पार्टी के मनरेगा को समाप्त करने का आरोप को दरकिनार करते हुए कहा कि भ्रम फैलाना कांग्रेस का काम है, उन्हे नाम बदलने से परेशानी है, जबकि भाजपा की सरकार महात्मा गांधी जी के राम राज्य की कल्पना को साकार करने के लिए कदम उठा रही है. उन्होने बताया कि जी राम जी योजना से हर परिवार को रोजगार और आजीविका से जोड़कर ग्राम का सर्वागिण विकास करना है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं का सम्मेलन सम्पन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन

error: Content is protected !!