जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घर में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. नाबालिग लड़की के परिजन जम्मू-कश्मीर कमाने-खाने गए हुए हैं. नाबालिग लड़की ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका अभी कारण पता नहीं चला है.
मिली जानकारी के अनुसार, भठली गांव के कांशीराम केंवट की नाबालिग बेटी अमीषा केंवट, 10वीं की छात्रा थी. उसके माता-पिता बाहर कमाने खाने गए है. वह अपनी दादी और भाई-बहनों के साथ रहती थी. अज्ञात कारण से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.