Police Transfer : 1 प्रशिक्षु DSP, 2 TI, 3 SI, 2 ASI के तबादले, SP ने जारी किया आदेश, जानिए…
जिले में 1 प्रशिक्षु DSP, 2 TI, 3 SI, 2 ASI के तबादले, SP ने जारी किया आदेश
जांजगीर-चाम्पा जिले में 1 प्रशिक्षु DSP, 2 TI, 3 SI, 2 ASI के तबादले हुए हैं. SP ने इसका आदेश जारी किया है. प्रशिक्षु DSP सगंम राम, बिर्रा थाना में पदस्थ थे, अब उन्हें नैला उपथाना की जिम्मेदारी दी गई है. टीआई मणिकांत पांडेय यातायात शाखा में थे, अब उन्हें बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं पुलिस लाइन में तैनात सुरेंद्र बघेल को यातायात शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह को बिर्रा थाना प्रभारी बनाया गया है. सत्यम चौहान को नैला उपथाना से सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं लालन पटेल को अकलतरा थाना से यातायात शाखा का प्रभार दिया गया है. सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल को चाम्पा से पुलिस लाइन और दाऊराम बरेठ को सारागांव से पुलिसलाइन भेजा गया है.