JanjgirChampa Crocodile : तालाब के पास खुले में घूमते मिला 4 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में किया गया शिफ्ट, 5 दिन पहले भी मिला था मगरमच्छ

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के महवाई तालाब के पास खुले में घूमते 4 फीट का मगरमच्छ मिला है. इस मगरमच्छ को छ्ग के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में शिफ्ट किया गया है. 5 दिन पहले भी कोटमीसोनार गांव के पथर्रा गांव में भी 4 फीट का मगरमच्छ मिला था, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

आपको बता दें, कोटमीसोनार के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे, जिसे 2005 में पार्क बनाकर शिफ्ट किया गया था. फिर भी कोटमीसोनार गांव के तालाब और बांध में अब भी मगरमच्छ मिल जाते हैं. कोटमीसोनार की गलियों या दूसरे क्षेत्रों में आए दिन मगरमच्छ और उसके बच्चे मिलते रहते हैं, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट कर दिया जाता है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!