Sakti Gambler : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार, 31 सौ रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के  पतेरापालीकला गांव से जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने जुआरी कमरसिंह खैरवार, दिलेश्वर साहू, संतराम कुम्हार, गंगाधर गोंड़ के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, पुलिस से मुख़बिर से सूचना मिली कि पतेरापालीकला गांव के बारीपारा मैदान के पास  कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. मौके पर दबिश देकर पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गए, लेकिन जुआरी करमसिंह खैरवार, दिलेश्वर साहू, सन्तरम कुम्हार, गंगाधर गोंड़ को गिरफ्तार किया है और जुआरियों के पास से 31 सौ रुपये, 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

error: Content is protected !!