सक्ती. नारायणपुर में lED की चपेट में आने से CAF का जवान कमलेश साहू शहीद हो गया है. शहीद जवान सक्ती जिले के हसौद गांव का रहने वाला है. कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसपी एमआर आहिरे समेत जिला प्रशासन की टीम शहीद के घर हसौद गांव पहुंची और परिवार को ढांढस बंधाया.
आपका बता दें कि नारायणपुर में lED की चपेट आने से सक्ती जिले के हसौद गांव के रहने वाले CAF कमलेश साहू शहीद हो गया है. परिवार को सांत्वना देने सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसपी एमआर आहिरे समेत जिला प्रशासन की टीम शहीद परिवार हसौद गांव पहुंची. शहीद का पार्थिव शरीर कल 14 दिसम्बर की सुबह, हसौद गांव पहुंचेगा, जहां सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.