नई दिल्ली। Jyotish Tips for Relationships: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति का प्रभाव व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ता है। ऐसे में यदि आपके रिश्ते में परेशानियां आ रही हैं तो इसका एक कारण ग्रहों की स्थिति भी हो सकता है।
इससे छुटकारा पाने के लिए आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय करके अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।
पिता से होगा रिश्ता मजबूत
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति अच्छी होने पर जातक का अपने पिता से रिश्ता मजबूत बना रहता है। ऐसे में यदि आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो इसके लिए आप ये उपाय आजमा सकते हैं। रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव की पूजा करें। इस समय आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं।
माता से मिलता है स्नेह
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा ग्रह को मन, भावुकता और चंचलता आदि का प्रतीक माना गया है। जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने पर जातक को माता का स्नेह मिलता है। ऐसे में किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब होने पर माता से संबंध खराब हो सकते हैं। ऐसे में भगवान शिव की उपासना द्वारा इस स्थिति से बचा जा सकता है। वहीं, सोमवार के दिन व्रत रखने से भी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।
इस ग्रह से तय होता है वैवाहिक जीवन
ज्योतिष शास्त्र में पति के वैवाहिक जीवन के लिए शुक्र ग्रह को जिम्मेदार माना गया है। जबकि पत्नी का वैवाहिक जीवन बृहस्पति ग्रह पर निर्भर करता है। ऐसे में पति-पत्नी को प्रत्येक गुरुवार के दिन एक साथ सीता-राम जी या फिर लक्ष्मी-नारायण जी के मंदिर जाकर फल, फूल, प्रसाद आदि चढ़ाकर अपने शादीशुदा जीवन के लिए प्रार्थना करें।