जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल का स्थापना दिवस 23 दिसम्बर को मनाया जाएगा. इसी दिन राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ‘किसान सम्मेलन, किसान और पत्रकार सम्मान समारोह’ का आयोजन होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप होंगे. अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल, जैजैपुर के पूर्व विधायक केशव चन्द्रा, चाम्पा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत और रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र सिंह शामिल होंगे.
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसान स्कूल के स्थापना दिवस, राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा कृषि मॉडल की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभा दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि समारोह में 9 प्रगतिशील किसान, 9 पत्रकार और पुरखा के सुरता अभियान के तहत ‘धरोहर’ में योगदान देने वाले 9 लोगों का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान स्कूल परिवार ने सम्मान की जो परंपरा शुरू की है और आने वाले बरसों में भी जारी रहेगी. किसान स्कूल परिवार, किसानों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए काम करता रहेगा.
इन 9 किसानों का होगा सम्मान
कुंवर मधुकर बारगांव ( पामगढ़ ), त्रिदेव दिनकर ( पामगढ़ ), अभिषेक पाल ( पाली, नैला ), राकेश जायसवाल, जोंगरा ( सक्ती ), अविनाश मांझी, सिवनी चाम्पा ), रामू पांडेय, सिवनी ( चाम्पा ), हीरालाल कश्यप, बिर्रा, रामलाल कर्ष, कचन्दा ( जैजैपुर), बेदप्रकाश साहू, सरवानी ( बम्हनीडीह )
इन 9 पत्रकारों का होगा सम्मान
प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र सिंह ( रायपुर ), चन्द्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर ( कोरिया ), योगेश यादव ( बलौदाबाजार ) और जांजगीर-चाम्पा जिले से संजय राठौर, दुर्गेश यादव, हरि अग्रवाल का सम्मान होगा. इसी तरह सक्ती जिले के रामनारायण गौतम, अमृत सेवक, तपेश शर्मा का सम्मान होगा.
पुरखा के सुरता अभियान के तहत ‘धरोहर’ में योगदान देने वाले इन 9 लोगों का होगा सम्मान
राधेश्याम मन्नेवार, अमलडीहा ( कोरबा ), श्यामलाल राठौर, बिरगहनी ( चांपा ), रुखमणि पाण्डेय, सिवनी (चांपा ), जमुना नामदेव, सिवनी ( चांपा ), रामगोपाल यादव, बहेराडीह, शिवकुमार तिवारी, मुनुन्द ( जांजगीर ), उमेंद राठौर, सिवनी ( चांपा ), गौरी नामदेव, सिवनी ( चांपा ), बाबूलाल यादव, बहेराडीह
कृषि क्षेत्र तथा कौशल विकास में होगा सम्मान
अरुण कुमार सोनी, रायपुर और वर्षा वासुदेवा, बिलासपुर का सम्मान