Sakti Arrest : शासकीय धान खरीदी केंद्र के पास महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 लीटर महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. बाराद्वार पुलिस में पलाड़ीकला गांव से महुआ शराब बेचने वाले आरोपी अमृत लाल चौहान को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी अमृत लाल चौहान के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, मुख़बिर से सूचना मिली कि पलाडीकला गांव के अमृत लाल चौहान, शासकीय धान खरीदी के पास महुआ शराब बेचने के लिए रखा हुआ था. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी अमृत लाल चौहान के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!