Viksit Bharat : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद गुहाराम अजगल्ले पहुंचे, लोगों को दिलाई शपथ, केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद गुहाराम अजगल्ले पहुंचे और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान लोगों को शपथ भी दिलाई गई. यहां विभिन्न विभागों से कर्मचारी भी पहुंचे थे, जिन्होंने लोगों को योजनाओं के बारे में बताया और आवेदन भी लिए.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

इस दौरान स्वास्थ्य कैम्प भी लगाया गया था, जहां जांच कर लोगों को दवाई दी गई. दूसरी ओर, छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने नाटक प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा.

इस मौके पर सरपंच लता बंजारे, भाजपा नेता प्रदीप सोनी समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

error: Content is protected !!