जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी रोशन साव को गिरफ्तार किया है. आरोपी कलकत्ता का रहने वाला है. मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, कलकत्ता का रहने वाला रोशन साव अकलतरा क्षेत्र में रहकर काम करता था. इसी दौरान पीड़िता की पहचान उससे हुई थी. इससे बाद रोशन साव ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और आरोपी रोशन साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.