MLA Dance : डांस प्रतियोगिता के अतिथि जैजैपुर विधायक और चंद्रपुर विधायक भी थिरके, लोगों में दिखी खुशी

सक्ती. जैजैपुर विकासखण्ड क्षेत्र के घिवरा गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और रावत नाच में जमकर थिरके.



इस दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू मंच पर पारंपरिक दोहे के साथ राउत नाच में थिरकते देख ग्रामीणों ने ख़ुशी दिखी. यहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. विधायकों के रावत नाच ने खूब तालियां बटोरी.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!