जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के दारंग गांव में 100 फीट से अधिक ऊंचाई पर मोबाइल टॉवर पर महिला चढ़ी है. शाम 5 बजे से महिला टॉवर पर चढ़ी है. महिला की पहचान नहीं हुई है. महिला को टॉवर से उतारने लगातार कोशिस की जा रही है, लेकिन 100 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाकर महिला बैठी हुई है.
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और चाम्पा टीआई समेत अन्य अधिकारी हैं. SDRF की टीम को भी बुलाया गया है. अभी कपकपाती ठंड है और महिला, टॉवर पर चढ़ी है. महिला को नीचे उतराने की कोशिश की जा रही है. एडिशनल एसपी अनिल सोनी भी मौके पर पहुंचे और उपस्थित अफसरों से जानकारी ली.