Janjgir News : बालिका दिवस के अवसर पर रजोशक्ति महाअभियान का शुभारम्भ, हर वर्ग के लोगों को किया जा रहा जागरूक, स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जांजगीर-चाम्पा. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम धनेली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मासिक धर्म जागरुकता से संबंधित “रजोशक्ति महाअभियान” का आरम्भ किया गया. अभियान की संचालक समाजसेवी एवं पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर हैं, जो माहवारी पर आधारित लिखी अपनी किताब “सुर्ख लाल; प्रेमी या राक्षस ? के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को जागरूक कर रही हैं.



किताबों को निःशुल्क देकर जन-जन तक मासिक धर्म के प्रति विभिन्न आयामों में सजग करने का कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर बच्चों को पुस्तक भेंट की गई तथा उन्हें सेमिनार के माध्यम से माहवारी के विषय की विस्तृत जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कोरी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, विजय कुमार लहरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़, उपस्थित थे. शिक्षा अधिकारियों ने अभियान की सराहना करते हुए इसमें अपनी आगे की सहभागिता की मनसा जतायी.

कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रकिरण सोनी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनेली सहित लक्ष्मीकांत पांडेय शासकीय प्राथमिक शाला धनेली, श्रीमती सरोजनी सांडे, श्रीमती रोशनी पांडेय, रामकुमार साहू, रामबिलास आदित्य, मनोज कुमार मानिकपुरी, श्रीमती रामवती धीवर, वैष्णव, श्रीमती कुमारी कंसारी तथा कुछ मितानीन समूह की सदस्य मौजूद रही.

error: Content is protected !!