छत्तीसगढ़ के लोक परब, दान-पुण्य के तिहार छेरछेरा में युवाओं को मिला 12 बोरी धान

अकलतरा. माघी पुन्नी के पहली दिन पारंपरिक रूप से छत्तीसगढ में मनाया जाता है. लोक परब छेर-छेरा पुन्नी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी आज आदर्श ग्राम मुरलीडीह में युवा साथियों के द्वारा “छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेर हेरा” के अभिवादन करते हुए पूरे मुरलीडीह गांव में भ्रमण कर धान मांगे गये जिससे बारह बोरी धान मिला, जिसमें प्रमुख रूप से युवा साथि आलोक सांडे, आदित्य सांडे, अमन चेलकर , सत्यलाल रात्रे , तिहारूराम कोसरे, प्रियांशु जोगी, पृथ्वी बर्मन, सोनु सांडे,समीर कोसरे सम्मिलित रहे.



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!