Janjgir Arrest : 1 हजार 80 नग कोडिन सिरप और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त, नशीली सिरप की कीमत 1 लाख 94 हजार 4 सौ रुपये

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सीटी कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 हजार 80 नग कोडिन सिरप और परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. जब्त नशीली सिरप की कीमत 1 लाख 94 हजार 4 सौ रुपये है. आरोपी सिकंदर खान और चंद्रशेखर साहू, चाम्पा के रहने वाले हैं.



दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि चाम्पा से जांजगीर की ओर से आ रही कार में नशीली सिरप का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और मड़वा प्लांट रोड के पास कार समेत 2 आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 1 हजार 80 नग नशीली सिरप बरामद किया गया. मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 (B) कायम किया गया है और आरोपी सिकंदर खान, चंद्रशेखर साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : मधुमक्खी पालन को देखने सक्ती जिले के 25 किसान पहुंचे किसान स्कूल, क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के कीट वैज्ञानिक डॉ. रंजीत मोदी हुए शामिल

error: Content is protected !!