Sakti Death : रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट आकर व्यक्ति की हुई मौत, किया गया पोस्टमार्टम

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र में केरीबन्धा रेलवे फाटक के पास मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि केरीबन्धा फाटक के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जांच के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान ढिमानी गांव निवासी 80 वर्षीय मधु सिदार के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से कमजोर था. केरीबन्धा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltata Death : अकलतरा के जवाहरपारा के पास ट्रेन से यात्री गिरा, हादसे में हुई मौत

मामले में पुलिस ने परिजन का बयान लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!