सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र सकर्रा गांव के व्यक्ति शिव कुमार कुर्रे ने पत्र लिखकर अपने आपको जिम्मेदार बताकर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात है और मामले की पुलिस जांच कर रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है. व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की है, यह अभी पता नहीं चला है. परिजन के बयान से आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.