Crocodile : तालाबों के बाहर फिर मिले 3-3 फीट के 2 मगरमच्छ, फिर दोनों मगरमच्छों को…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में प्रदेश का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है, लेकिन यहां गांव के तालाबों में भी मगरमच्छ मिलते हैं. यहां के तालाबों में फिर मगरमच्छ मिला है. गांव के बैरहापार तालाब और महवई तालाब के बाहर 3-3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इन दोनों मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

आपको बता दें, कोटमीसोनार ग़ांव के तालाब और बांध के बाहर में घूमते आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. यहां के क्रोकोडायल पार्क में 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है, जिसे देखने छ्ग के साथ ही देश भर से सैलानी पहुंचते हैं.

error: Content is protected !!