जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और जुआरियों के पास से 24 सौ रुपये को जब्त किया गया है. पुलिस ने सभी जुआरी अरविंद यादव, दीपक कुमार धीवर, करन केंवट, उत्तम वैष्णव के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि साजापाली गांव में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह को घेराबन्दी करके जुआरी अरविंद यादव, दीपक कुमार धीवर, करन केंवट, उत्तम वैष्णव के कब्जे से 24 सौ रुपये जब्त कर चारों जुआरियों को गिरफ्तार किया है.