Akaltara Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से 24 सौ रुपये जब्त, अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और जुआरियों के पास से 24 सौ रुपये को जब्त किया गया है. पुलिस ने सभी जुआरी अरविंद यादव, दीपक कुमार धीवर, करन केंवट, उत्तम वैष्णव के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि साजापाली गांव में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह को घेराबन्दी करके जुआरी अरविंद यादव, दीपक कुमार धीवर, करन केंवट, उत्तम वैष्णव के कब्जे से 24 सौ रुपये जब्त कर चारों जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : महिलाओं को मचान पद्धति से सब्जी बाड़ी की जानकारी दे रही पशु सखी पुष्पा यादव, अपने घर की बाड़ी में खुद बनाई चार प्रकार के मचान

error: Content is protected !!