JanjgirChampa Accident Death : मिक्सर मशीन से गिरकर मजदूर की मौत, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के छाता जंगल के पास मिक्सर मशीन से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच कर रही है. मृतक मजदूर का नाम दीपक यादव था, जो ढोरला गांव का रहने वाला था, वहीं घटनाकारित मिक्सर वाहन, शनिचरा गांव क़ा बताया जा रहा है. मिक्सर वाहन में 6-7 लोग सवार थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया, 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आदेश जारी किया, आदेश में ये लिखी बड़ी बात... पढ़िए...

जानकारी के मुताबिक, मिक्सर मशीन से दीपक यादव गिर गया था. उसे बलौदा हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

error: Content is protected !!