CG Politics : जांजगीर-चाम्पा लोकसभा में बाहरी प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस को हो सकता है नुकसान, स्थानीय प्रत्याशी बनाने पर पार्टी को मिलेगी मजबूती, कांग्रेस के इन नामों पर चर्चा… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है, लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कश्मकश जारी है. भाजपा ने लोकसभा क्षेत्र की स्थानीय प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को मौका दिया है. इसके बाद कांग्रेस में भी इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस को भी नए चेहरे और स्थानीय प्रत्याशी पर दांव लगाना चाहिए. फिलहाल, पूर्व मंत्री शिव डहरिया के नाम के साथ ही अमृत सोनहर, साक्षी युगल बंजारे, रमेश पैगवार, राइस किंग के नाम की चर्चा है. इसमें शिव डहरिया, लोकसभा क्षेत्र के बाहर के रहने वाले हैं. चर्चा है, लोकसभा क्षेत्र में इस चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को फायदा मिल सकता है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

सवसे खास बात है कि 2009 में शिव डहरिया, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें 87 हजार 211 वोटों से करारी हार मिल चुकी है. यही वजह है कि क्षेत्र के साथ ही कांग्रेस संगठन में स्थानीय प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है और अंदरखाने से बाहरी प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

कांग्रेसियों के साथ ही आम लोगों में चर्चा है कि जो पार्टी स्थानीय को प्रत्याशी बनाएगी, उन्हें ज्यादा लाभ होगा. बीजेपी के द्वारा स्थानीय प्रत्याशी उतारने के बाद इस बात को और भी बल मिल गया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस, स्थानीय प्रत्याशी पर दांव लगाती है कि बाहरी प्रत्याशी को मौका देती है ?

error: Content is protected !!