जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के बोकरेल गांव के नाला में व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक व्यक्ति का नाम धरम धनुहार था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
पुलिस के मुताबिक, धरम धनुहार सुबह घर से राशन कार्ड बनवाने निकला था. कई घन्टे तक वापस नहीं आने पर परिजन ने खोजबीन की, फिर चौतरिया नाला में धरम धनुहार की लाश मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा.