जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीनाला गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. इससे बाइक में सवार पुष्पेंद्र केंवट, जीत केंवट को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल ले जाया गया था. वहां गंभीर स्थिति होने पर दोनों घायलों को डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया है.



मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र केंवट, जीत केंवट और गिरिजा शंकर, बाइक से परसाहीनाला मेला जा रहे थे. इस दौरान परसाहीनाला पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार पुष्पेंद्र और जीत को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अकलतरा अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.


