सक्ती. शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी माखनलाल को थाना सिविल लाईन रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई कि कांशीनगर राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले माखनलाल राठौर से 11 वर्ष पहले मुलाकात हुई थी, जो 2016-2017 से घर आकर पसंद करता हूं शादी करना चाहता हूं बोलकर पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा. इस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी माखनलाल राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी माखनलाल के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 376(2) (छ), 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.