Korba Arrest : 50 लीटर महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार बांगो से किया गिरफ्तार

कोरबा. अवैध रूप से 50 लीटर महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को बांगो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोकणा कछार मोहल्ला बारोदखार बांगो निवासी शिवनारायण उम्र 30 वर्ष 50 लीटर महुआ शराब कीमती 9 हजार रूपए को बिक्री करने के लिए रखा हुआ है. इस पर बांगो पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शिवनारायण से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

मामले में बांगो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है

error: Content is protected !!