जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के मदनपुरगढ़ गांव में बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया और हादसे में 2 व्यक्ति जीजा-साले की मौत हो गई है, वहीं बेटा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चाम्पा के अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद मौके पर तनाव रहा और आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल से शव उठाने नहीं दिया. बाद में, पुलिस ने समझाइश दी, तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटनाकरित बोलेरो को थाना में निरुद्ध कर दिया है, वहीं आरोपी ड्राइवर, वाहन लेकर फरार है. मामले में पुलिस द्वारा जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है.
दरअसल, बुड़गहन गांव के मोतीला बरेठ, अपने बेटे गोविंदा और बलौदा निवासी साले ईश्वरी बरेठ के साथ बाइक से चाम्पा की ओर गए थे और लौटते वक्त मदनपुरगढ़ गांव में बोलेरो ने बाइक सवार तीनों व्यक्ति को कुचल दिया और मोतीला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साले ईश्वरी बरेठ की चाम्पा अस्पताल में हो गई. बाइक में सवार गोविंदा बरेठ को गम्भीर चोट आई है और उसे चाम्पा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.