जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.
कार्यक्रम में बताया गया कि उपभोक्ता संरक्षण कानून बनाया गया है फिर भी अलग-अलग माध्यम से ग्राहक ठगे जा रहे हैं. इसकी बड़ी वजह उपभोक्ता को कानून की सही जानकारी और जागरूकता का अभाव है. जब तक ग्राहक अपने अधिकार के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.
इस दौरान जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य विशाल तिवारी, सदस्य महिमा सिंह, सहायक खाघ अधिकारी वर्षा नेताम, विधिक मापविज्ञान निरीक्षक गणेश चक्रधर, फ़ूड इंस्पेक्टर मनीष अग्रवाल, नाजिर राकेश दुबे सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद थे.