काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थी फ्लाइट अटेंडेंट बेटी, पापा ने अपने हाथों से खिलाया खाना, देख लोग हुए इमोशनल

माता-पिता का प्यार अनोखा होता है, चाहे उम्र जो भी हो बच्चों के लिए उनका प्यार और दुलार कभी कम नहीं होता. मां-बाप के लिए बच्चे कभी बड़े ही नहीं होते, वो हमेशा बच्चे ही रहते हैं. पिता का ऐसा ही प्यार दिखाता एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में पापा की परी को पापा खुद अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. मां के दुलार का ऐसा वीडियो आपने पहले भी देखा होगा, लेकिन इस पापा ने तो नेटिजन्स का दिल ही जीत लिया.



 

 

 

दिल छू लेगा इस पिता का प्यार

इसे भी पढ़े -  RBI ने घटाया ब्याज: आपके होम लोन की EMI होगी कम, कितना फायदा, जरा समझिए

इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक एयर होस्टेस अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए आइने के सामने खड़े होकर जल्दी-जल्दी मेकअप कर रही होती है. ऐसे में पापा को तो बस ये चिंता सता रही है कि, कहीं बेटी बिना खाना खाए ही ड्यूटी पर न चली जाए, इसलिए बेटी मेकअप कर रही है और पापा अपने हाथों से उसे खाना खिला रहे हैं, जिस तरह से वो बचपन में खिलाया करते होंगे.

 

 

 

 

लोग बोले- बहुत ही खास पल है

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है और कुछ ही घंटों में इस पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसे पिता को सलाम जो अपने बच्चों का ऐसे ख्याल रखते हैं. दूसरे ने लिखा, यह बहुत हृदयस्पर्शी है. एक बेटी का पिता होने के नाते, मैं इससे रिलेट कर सकता हूं. जरूरत पड़ने पर मैं अपनी बेटी के साथ भी बिल्कुल इसी तरह व्यवहार करूंगा. तीसरे ने लिखा, ये बेटी के लिए बहुत ही खास पल है, पिता को सैल्यूट.

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

error: Content is protected !!