Janjgir News : रंग पंचमी पर चांदी की पालकी में भगवान शिव की बारात निकली, नागा साधुओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पीथमपुर गांव में रंग पंचमी पर चांदी की पालकी में भगवान शिव की बारात निकली, जिसमें देश भर के अलग-अलग अखाड़े से पहुंचे नागा साधु शामिल हुए. यहां नागा साधुओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. पीथमपुर में 2 सौ साल से शिव बारात की परंपरा चली आ रही है. इस बीच पीथमपुर में आज से 15 दिनों का मेला भी शुरू हो गया है.



इसे भी पढ़े -  CG News : नगरीय निकायों के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया : डॉ. विनोद शर्मा

आपको बता दें, पीथमपुर गांव में बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर स्थापित है और यहां विराजित भगवान शिव के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है. यही वजह है कि हर साल रंग पंचमी पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है और भगवान शिव की बारात की साक्षी बनते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : जिला पंचायत सदस्य बनी सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार

error: Content is protected !!