जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के जोगिया तालाब में 3 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. कोटमीसोनार के अलग-अलग तालाबों में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है और पिछले 2 माह में 4-5 से मगरमच्छ मिल चुके हैं.
आपको बता दें, छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार गांव में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं. कोटमीसोनार के अलग-अलग तालाबों से मगरमच्छों को शिफ्ट कर पार्क में रखा गया है, वहीं अभी भी तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए हैं और बीच-बीच में मगरमच्छ मिलते रहता है, जिसे पार्क में छोड़ा जाता है.