जांजगीर : जांजगीर के जोबी में स्थित श्री नर्सिंग होम संतोष कश्यप के लिए वरदान बन गया है. संतोष कश्यप को नई जिंदगी मिली है. परिजन के मुताबिक, संतोष कश्यप का 27 अप्रेल 2024 को रोड एक्सीडेंट हुआ और किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसे इलाज के लिए रायपुर जाने की सलाह दी गई थी.
परिजन इसके बाद उसे 29 अप्रेल को श्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया और सर में गंभीर चोट होने के कारण सीटी स्कैन करने की सलाह दी गई. कीट के रिपोर्ट आते ही डॉक्टर के द्वारा परिजन को संतोष की सिटी स्कैन के बारे में बताया गया कि संतोष की सर में बहुत गंभीर चोट है। वह सिर के अंदर ब्लड का थक्का जमा हुआ है। जिसे तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा और श्री नर्सिंग होम डायरेक्टर डॉक्टर सुनील साहू ने न्यूरो सर्जन से बात किया और बिना देर किए ऑपरेशन की तैयारी की रात 9:00 बजे उसका ऑपरेशन हुआ मरीज 2 दिन तक वेंटिलेटर में था और बहुत ही गंभीर था। इसके बाद मरीज के ठीक होने पर उसे 8 अप्रेल 24 को डिस्चार्ज किया गया हैं। परिजन ने श्री नर्सिंग होम के डॉक्टर, स्टाफ नर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
श्री नर्सिंग होम के डायरेक्टर के द्वारा संतोष कश्यप को पुष्प गुच्छ और मिठाई खिलाकर संतोष कश्यप की उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही, उनके परिवार वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया हैं। उन्होंने आगे कहा कि मरीज की स्थिति बहुत क्रिटिकल थी, कम खर्चे में बहुत अच्छा इलाज किया गया. इस तरह श्री नर्सिंग होम लोगों के लिए वरदान बन गई है.