जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सिलादेही गांव के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सोन-चांदी के जेवरात और चोरी करने में प्रयुक्त लोहे के सब्बल को जब्त किया है.
बिर्रा पुलिस के मुताबिक, विनोद कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह घर में ताला लगाकर गांव गया था. जब गांव से वापस घर गया, तब देखा कि घर के रोशनदान को तोड़कर कमरे में रखी आलमारी के ताला को तोड़कर अज्ञात चोर, अलमारी में रखे सोन-चांदी के जेवरात कीमती 90 हजार रूपए को चोरी करके ले गए थे.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी जवादास वैष्णव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी जवादास वैष्णव के कब्जे से चोरी के सोन-चांदी के जेवरात और चोरी करने में प्रयुक्त लोहे के सब्बल को जब्त किया है.