सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव में बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 आरोपियों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. बुजुर्ग के घर में लूट की नियत से आरोपी घुसे थे और बुजुर्ग के विरोध करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद घर से 1 हजार नगदी रकम और मोबाइल लूट कर ले गए थे. इस लूट और हत्या की घटना में 1 नाबालिग बालक भी शामिल है, पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर सारथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.
मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि तालाब में बुजुर्ग समारूलाल सारथी की लाश मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और संदेही भुनेश्वर सारथी, एक नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी लूट की नियत से घर में घुसे थे और बुजुर्ग के विरोध करने पर उसका गला घोंट दिया, फिर जमीन पर पटककर बुजुर्ग की हत्या कर दी.
घटना के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के शव को घर से 2 सौ मीटर दूर तालाब में फेंक दिया. साथ ही, बुजुर्ग के घर से 1 हजार रुपये, मोबाइल की लूट की थी. सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी भुनेश्वर सारथी, असामाजिक प्रवित्ति का है और वह शराब पीने का आदी है. बड़ी बात यह भी है कि वह पहले भी बुजुर्ग के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इसके चलते उसके हौसले बुलंद थे. फिलहाल, मामले में आरोपी भुनेश्वर सारथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.