Champa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 3 पुरुष और 2 महिला को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, 94 लीटर महुआ शराब जब्त

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 3 पुरुष और 2 महिला आरोपी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है और पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 94 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है.



चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोघरानाला मे सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन और महिला वर्षा साहू महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है. इसी प्रकार खिरसालीपारा में रामचरण उर्फ रामू सागर और महिला रोशनी सहीस महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन, रामचरण उर्फ रामू सागर एवं महिला आरोपी वर्षा साहू और रोशनी सहिस के कब्जे से 94 लीटर महुआ शराब को बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

पुलिस ने आरोपी सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन, रामचरण उर्फ रामू सागर एवं महिला आरोपी वर्षा साहू और रोशनी सहिस के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

error: Content is protected !!