Fire Big News : भीषण अग्निकांड, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत; 5 गायें भी झुलसीं…पढ़िए

दरभंगा. अटौर गांव में एक शादी समारोह में पटाखे की चिंगारी से लगी आग में एक ही परिवार के छह लोग ज़िंदा जल गएं। पांच गायें भी झुलसकर मर गईं। घटना लगभग 11.30 से 12 बजे रात की है।



मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल
बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत जलकर मरने से हो गई। जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल है।

मृतकों में ये हैं शामिल

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

मृतक में रामचन्द्र पासवान के सुनील कुमार पासवान (26) एवं पत्नी लाली देवी (25) के अलावा विवाहित पुत्री केवटी थाना क्षेत्र के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी(25) के साथ इसके बच्चे साक्षी कुमारी (04), सिद्धांत कुमार (02) एवं डेढ़ माह का मासूम शामिल है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बगल में बारात आई हुई थी और पटाखे छूट रहे थे। संभावना जताई जाती है कि उसी से आग लगी है।

पटना में भीषण अग्निकांड
गौरतलब है कि गुरुवार को पटना में भी एक भीषण अग्निकांड हुआ था। शहर के फ्रेजर रोड इलाके में स्थित होटल और दो दुकानों में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई झुलस गए। इनका इलाज अभी जारी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी संवदेना व्‍यक्‍त की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

error: Content is protected !!