Maruti SWIFT, Tiago या Hyundai i10! बज़ट, फीचर्स और स्पेस में कौन है आपके लिए बेस्ट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में अपनी मशहूर कार Swift का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बाजार में लॉन्च किया है. फोर्थ जेनरेशन की ये कार पिछले 19 सालों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने पहली बार साल 2005 में इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को इंडियन मार्केट में उतारा था. अब इसके नए मॉडल को 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं.



बाजार में आने के बाद नई मारुति स्विफ्ट की तुलना पहले से मौजूद Tata Tiago और Hyundai Grand i10 Nios से होने लगी है. हम यहां पर इन तीनों कारों का एक डिटेल कम्पैरिजन लेकर आए हैं. जिसे ग्राफिक्स के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गई है.

तो आइये जानें नई मारुति स्विफ्ट, टाटा टिएगो और हुंडई आई10 में कौन सी कार आपके बज़ट में बेहतर साबित होगी.

Maruti Swift का लुक और डिज़ाइन

हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है. इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है. नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रेश लुक देते हैं. New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची है. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है. कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को और खूबसूरत बनाते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

तीनों कारों की साइज:
डाइमेंशन की बात करें तो स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसमें 2450 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ग्रैंड आई10 की लंबाई 3815 मिमी, चौड़ाई 1680 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसमें 2450 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. टाटा टियागो की लंबाई 3765 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी, ऊंचाई 1537 मिमी और व्हीलबेस 2400 मिमी है.

वेरिएंट्स और कीमत:
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पांच वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं Hyundai Grand i10 की बात करें तो ये एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, कॉर्पोरेट और एस्टा वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 5.92 लाख से 8.6 लाख रुपये के बीच है. वहीं टाटा टियागो XE, XM, XT, XZ और XZA प्लस वेरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत 5.65 लाख से 8.9 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

Maruti Swift:
तीनों कारों के इंजन की तुलना करें जो, नई स्विफ्ट एक बिल्कुल नए Z-सीरीज़, 1.2-लीटर, तीन-सिलिंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 82 hp की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जेनरेटर करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट के लिए 24.8 किमी/लीटर और AMT के लिए 25.75 किमी/लीटर का दावा किया जा रहा है. फिलहाल नई स्विफ्ट को कंपनी ने CNG वेरिएंट में पेश नहीं किया है.

Tata Tiago:
स्विफ्ट की तरह, टियागो भी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है. ये इंजन 86 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी शामिल है. टियागो में सेगमेंट-फर्स्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ CNG वेरिएंट भी मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट में डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे आपको कार के बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किमी तक का माइलेज देता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

HyundaiGrand i10 Nios:

ग्रैंड आई10 में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 83 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक (AMT) शामिल है. इस कार में भी फैक्ट्री-फिटेड CNG किट मिलता है जो केवल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसका प्रेट्रोल वेरिएंट लगभग 18 किमी और CNG वेरिएंट 27.3 किमी तक का माइलेज देता है. Aur

error: Content is protected !!