Korba Arrest : डरा-धमकाकर ट्रेलर से डीजल चोरी करने एवं रुपये की लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

कोरबा. कटघोरा क्षेत्र के सिरकी बाम मोड़ के पास से ट्रेलर से 150 लीटर डीजल चोरी करने वाले और रूपये की लूट करने वाले 2 आरोपी को जटगा सहायता केन्द्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले का 1 आरोपी अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि 3 आरोपी आदतन बदमाश है और पहले भी अन्य मामले में जेल जा चुके हैं.



पुलिस के मुताबिक़, कटघोरा क्षेत्र के जटगा चौकी के ट्रेलर वाहन का ड्राइवर रायगढ़ से कोयला लोड कर पावर प्लांट खाली करने जा रहा था. इसी बीच सिरकी बाम मोड़ के पास ट्रेलर के ड्राइवर को डरा धमकाकर 150 लीटर डीजल एवं 3 हजार रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. ड्राइवर की रिपोर्ट पर जटगा पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को पकड़ा है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

मामले में जटगा पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन के साथ 100 लीटर डीजल और 2 हजार रूपए को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले का 1 आरोपी अभी भी फरार है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : अकलतरा के रामसागर तालाब के पास युवक से मारपीट करने वाले एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज

error: Content is protected !!