रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया यहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने टंगिया मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरोरा थाना क्षेत्र का है। जहां डबल मर्डर से पूरा शहर दहल गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास लोगों से जानकारी जुटा ली है।
आरोपी की पहचान योगेश वर्मा के रूप में हुई है। वहीं मृतक पत्नी का नाम जानकारी वर्मा है। फिलहाल आरोपी ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आया है। वहीं घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।