JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री, अलग-अलग जगह से 5 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस ने 177 लीटर महुआ शराब के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपियों को न्यायिल रिमांड पर भेज दिया है. यह कार्रवाई बलौदा, बम्हनीडीह और नवागढ़ पुलिस ने की है. आरोपियों में 2 महिला भी शामिल है.



पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिलने के बाद बलौदा पुलिस ने दबिश दी और लिमभाठा से सुखीराम के कब्जे से 105 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. इसी तरह बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी से मंचू गिरी गोस्वामी से 7 लीटर, कविता गोस्वामी से 9 लीटर महुआ शराब जब्त किया,

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

नवागढ़ पुलिस ने कटौद से जोहन शास्त्री से 6 लीटर, जानकी बाई के कब्जे के 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. मामले में 5 आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!