Korba Big Accident : मालवाहक वाहन पलटा, 1 की मौत, 5 गम्भीर, 40 लोग थे सवार, बड़ी लापरवाही… फिर से कवर्धा जैसे हादसे का इंतजार ?

कोरबा. सतरेंगा से दीपका जा रहा मालवाहक वाहन पलट गया और हादसे में 1 व्यक्ति कोदोराम की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. मालवाहक वाहन में 40 लोग सवार थे. यह हादसा सतरेंगा में हुआ है.



दरअसल, एक मालवाहक वाहन सतरेंगा से दीपिका की ओर चौथिया कार्यक्रम में जा रहा था, तभी अचानक सतरेंगा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 1 व्यक्ति कोदोराम की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. सवाल यही है कि कवर्धा में 19 लोगों की मौत के बाद भी लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

कोरबा में भी मालवाहक वाहन पलटा है, जिसमें 40 लोग सवार थे. कोरबा के हादसे में वाहन मालिक और ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है कि मालवाहक वाहन में इतने ज्यादा लोग सवार थे ? ऐसे में कहा जा सकता है कि कवर्धा जैसे हादसे को फिर आमंत्रण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!