Korba Arrest : मालगाड़ी से कोयला की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

कोरबा. मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाले 2 आरोपी रणभुवन चौहान और भगवान यादव को सीबीआई बिलासपुर और कोरबा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और धारा 3 आरपीयूपी के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी, कुसमुंडा के रहने वाले हैं.



मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी से कोयला चोरी करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीबीआई बिलासपुर और कोरबा रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की है. रणभुवन चौहान और भगवान यादव को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश किया है.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!