Sakti Suicide : रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है. मृतक युवक का नाम रमेश कुमार है, जो जामपाली गांव का रहने वाला था.



पुलिस के मुताबिक, टेमर फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पता चला कि मृतक युवक जामपाली गांव निवासी आत्माराम का बेटा रमेश कुमार है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : पिपरसत्ती गांव में महिला से मारपीट करने वाली 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

error: Content is protected !!