Big Update: मध्य गाजा पर मौत बनकर बरस रहा इजरायल, एक और हवाई हमले में 18 लोगों की मौत… कल भी 33 लोगों की हुई थी मौत…

यरूशलम। (एपी) मध्य गाजा में बृहस्पतिवार देर रात इजराइल के हवाई हमलों में बच्चों सहित 18 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले, एक स्कूल परिसर पर किए गए हमले में 33 लोग मारे गए थे, जहां विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। अधिकारियों ने बताया कि नुसैरत और मागजी शरणार्थी शिविरों तथा देर अल-बला और जावैदा कस्बों में शरणार्थी शिविरों पर हमले किए गए। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, जान गंवाले वाले लोगों में चार बच्चे और एक महिला तथा नुसैरत शरणार्थी शिविर के मेयर भी शामिल हैं।



इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि मध्य गाजा में उसका अभियान जारी है और सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को मार गिराया तथा इलाके में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। नुसैरत शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से कम 33 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला किया गया है। इजराइल का दावा है कि हमास इस शिविर का इस्तेमाल कर रहा था। हमास के खिलाफ युद्ध में रक्तपात रोकने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ रहा है। स्पेन के विदेश मंत्री ने घोषणा की है कि यह संयुक्त राष्ट्र की अदालत से दक्षिण अफ्रीका के उस मामले में शामिल होने की अनुमति देगा, जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांगकर मां से मारपीट करने वाला आरोपी बेटा किरारी गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

हालांकि, इजराइल ने इस आरोप से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में आठ महीनों से जारी इजराइली हमलों में 36,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच, वाशिंगटन में अमेरिकी नागरिक अधिकार समूह एनएएसीपी ने बाइडन प्रशासन से इजराइल को गाजा में हमलों के लिए हथियारों की आपूर्ति बंद करने की अपील की है। अमेरिका ने सुरक्षा परिषद का एक संशोधित मसौदा संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को वितरित किया है जिसमें कहा गया कि गाजा में स्थायी संघर्षविराम पर इजराइल और हमास को अवश्य राजी होना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : विगत 15 वर्षों से किया जा रहा इंदलदेव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन

error: Content is protected !!