सक्ती. मालखरौदा के मिशन चौक में स्थित मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये की चोरी की है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, चारपारा के संजय जांगड़े, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मालखरौदा के मिशन चौक में उसकी मेडिकल दुकान है. उसके बड़े भाई यादुशरण जांगड़े ने फ़ोन करके बताया कि उसकी मेडिकल दुकान का ताला टूटा हुआ है. मौके पर जाकर देखने पर अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 40 हजार रुपये की चोरी कर ली है. मामले में मालखरौदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.