JanjgirChampa Road Problem : सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, दिया गया अल्टीमेटम…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के ग्रामीण, सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रामीण पिछले 10-12 बरसों से सड़क मरमत की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. सड़क खस्ताहाल होने से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या उत्पन्न होती है. यहां राहगीर रोज परेशान होते हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है और मांग पूर्ण नहीं होने पर मुख्यमार्ग में चक्काजाम करने की बात कही है.



ग्रामीणों ने बताया कि डोंगाकोहरौद का यह मार्ग जिला मुख्यालय और राजधानी रायपुर को जोड़ता है, लेकिन पिछले 10-12 बरसों से सड़क का हाल खस्ता है. इससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई राहगीर और स्टूडेंट सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं, वहीं मरीजों को लाने ले जाने में समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन जिला प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है.,जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 7 दिनों के भीतर मांग पूर्ण करने की मांग की है. मांग पूर्ण नहीं होने पर पामगढ़ मुख्यमार्ग और डोंगाकोहरौद में ग्रामीण चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

error: Content is protected !!